शाहजहांपुर। अनुसूचित जाति जनजाति की जो समस्या हो उसका तत्काल समाधान किया जाए। ये बातें उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री व पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने कही। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित समस्याओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।शुक्रवार को जनपद शाहजहांपुर के पुवायां रोड पर स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ बैठक कर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति दर्जा राज्यमंत्री व पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों से संबंधित समस्याओं को जाना और उस संबंध में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा समाज कल्याण अधिकारी के साथ वार्ता की। बैठक के दौरान मा. उपाध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार ने निर्देश दिया है कि अनुसूचित जाति के उत्पीड़न के प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए और उन्हें आर्थिक सहायता दिलाई जाए। दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार द्वारा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि तहसील, थाना तथा जिला स्तर पर जो भी प्रकरण हैं, उनका निस्तारण नियमानुसार समय से कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से छात्रावास, छात्रवृत्ति आदि कई विषयों पर चर्चा भी की। बैठक के दौरान समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार, सीओ सिटी,नायब तहसीलदार आदि लोग मौजूद रहे। व समाज कल्याण अधिकारी वित्त वन्दना सिंह समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहीं। जिनके खिलाफ दर्जा राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार ने समाज कल्याण अधिकारी वित्त वन्दना सिंह के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।