शाहजहांपुर । मोहल्ला खलील गर्बी स्थित बड़ी मस्जिद मे माहे रमजानुल मुबारक मे तराबीह की नमाज में इमाम हाफिज जा़हेद ने कुरान मुकम्मल किया | इस मौके पर मेहमान-ए-खूसूूूूसी हज़रत अल्लामा व मौलाना फारूक आलम नूरी ने कुरान की अजमत पर बयान करते हुए कुरान की तालीम हासिल करने पर जोर दिया और कहा जो मां बाप अपने बच्चों को कुरान की तालीम दिलाते हैं वह बच्चा दुनिया व आखिरत में उनके लिए नजा़त का ज़रिया बनेगा और माँ-बाप को चाहिए अपने बच्चे को दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी दिलाानी चाहिए ताकि बच्चे का मुस्तकबिल (फ्यूचर )दुनिया में रौशन हो सके | बड़ी मस्जिद के इमाम हाफिज जा़हेद ने कहा पैगम्बर-ए-इस्लाम ने आपसी भाईचारा मोहब्बत के साथ सभी से अच्छा अखलाक़ रखने को बताया है और पैगम्बर-ए-इस्लाम ने नफ़रत को मिटाने और मोहब्बत को बढा़ने की तालीम दी है | अंत में हाफ़िज़ ज़ाहेद अंसारी ने अहले वतन, कौम व आपसी भाईचारा बनाते रखने के लिए अल्लाह तबारकोतॉला से दुआ की। बाद दुआ के बड़ी मस्जिद के सदर डॉ० इरशाद हुसैन ने हाफ़िज़ ज़ाहेद साहब को अहले मोहल्ले की जानिब से तोहफे देकर हौसला अफजाई की । इस मौके पर डा० इरशाद हुसैन , अनीस अहमद खाँ, अफवान यार खाँ, ताहिर, आजा़द मास्टर, जा़हेद, एजाज़, अकील अत्तारी, नौशाद आलम , नेहाल, अनस हुसैन इदरीसी, लकी खां, इक़बाल नफीस खां, मोहम्मद जावेद अंसारी, आमिर खां आदि लोगों मौजूद रहे |