लोक निर्माण मंत्री ने निभाया वादा, उनके प्रयासों के बाद मंत्री जयवीर सिंह ने जलालाबाद को किया पर्यटन स्थल घोषित। भगवान श्री परशुराम की जन्मस्थली जलालाबाद, शत शत नमन है उस पावन भूमि को जिसे पालनहार के अवतरण स्थल की दृष्टि से देखा और सुना जाता है।
भगवान परशुराम के जन्मस्थल जलालाबाद को पर्यटन स्थल घोषित करने की माँग अब तक लगभग हर सरकार के पटल तक की जाती रही, लेकिन नतीजा सिफर रहा। वर्तमान सरकार में लोक निर्माण मंत्री का दायित्व निभा रहे जितिन प्रसाद ने बीते कुछ दिनों पूर्व ही जनता की मंशा पूरी करने का वादा किया था जिसके बाद रविवार 24 अप्रैल को वह शुभ घड़ी आई, जब मंत्री जितिन प्रसाद के साथ पहुंचे मंत्री जयवीर सिंह ने जलालाबाद को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया। घोषणा होते ही जनता में हर्ष का माहौल है।