आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल बंथरा शाहजहांपुर द्वारा ददरौल क्षेत्र के ग्राम उदयपुर कटैया में निशुल्क नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ वहां के जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार प्रजापति ने फीता काट कर किया। निशुल्क शिविर में लगभग 126 मरीजों ने पंजीकरण कराया एवं जांच के उपरांत लगभग 24 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। मोतियाबिंद के चयनित मरीजों को मेडिकल कॉलेज की बस के द्वारा वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल लाया गया जहां पर सभी चयनित मरीजों का का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मोतियाबिंद के मरीजों को लेंस, ऑपरेशन, दवाइयां एवं खाने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। शिविर में मरीजों को निशुल्क आई ड्रॉप एवं दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर चिकित्सकों एवं मेडिकल सोशल वर्कर के द्वारा लोगों को नियमित नेत्र परीक्षण के लिए जागरूक किया गया व अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जैसे कि काला मोतियाबिंद की जांच व इलाज, कार्निया की बीमारी का इलाज, आंख के पर्दे की जांच व इलाज, मोतियाबिंद का ऑपरेशन चीरे विधि तथा फेको विधि द्वारा, भेंगापन नासूर नाखूना आदि का इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधा, कंप्यूटर द्वारा चश्मा के नंबर व प्रमाणीकरण वा जांच की सुविधा सस्ते दरों पर उपलब्ध है, आंखों में किसी भी प्रकार की चोट का इलाज और बच्चों की आंखों की बीमारियों का सभी प्रकार का इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त मरीजों के लिए वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल में मुफ्त भर्ती, मुफ्त पलंग, मुफ्त चिकित्सीय परामर्श, डायलिसिस, सीटी स्कैन, एम आर आई आदि की सुविधा सस्ते दरों पर उपलब्ध है। कैंप में मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग के डॉ. बी.के.पाल, नेत्र विभाग के टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ एवं मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सोशल वर्कर जितेंद्र गंगवार मौजूद रहे।