शाहजहांपुर। मोहल्ला लोदीपुर में पूर्व वाली मदीना मस्जिद में 25 तरावीह में कुराने पाक मुकम्मल किया गया ।
आपको बताते चलें रमजान का महीना मुसलमान के लिए बड़ी बरकत वाला और रहमत वाला महीना होता है जिसमें नमाज, रोजा, तरावी बड़ी कसरत के साथ इबादत की जाती है । मुसलमान सहरी के लिए 2:30 बजे रात में उठ जाता है और सहरी का इंतजाम करता है।सहरी के खाने के बाद रोजा रखता हे फज्र नमाज को अदा करता है और दिन में अपने कामों को अंजाम देकर साथ ही साथ नमाज वह कुरान शरीफ की तिलावत करता है ।और अफतार के वक्त अल्लाह से अपनी गलती की मुआफी मांग कर और कौम की भलाई की दुआ कर अपना रोजा खोलता है ।फिर नमाज ए तरावी में कुरान शरीफ को 20 रकात में सुनता है यह तरावी नमाज 30 होती हे लेकिन इसमें पढ़ा जाने वाला कुरान शरीफ जल्द ही मुकम्मल कर दिया जाता है ।मदीना मस्जिद में मौलाना हाफिज उवैस साहब ने 25 वी तरावी को कुरान शरीफ मुकम्मल किया और कौम के लिए दुआ की । अमनो आमान की।मुकम्मल में शामिल मौलाना गुलाम मुर्तजा, मौलाना जियाउल्ला खान,हाफिज हारून ,हाफिज अरशद,हाफिज इमरान,हाफिज गुलफाम, रेहान क़ादरी, कामरान, राजू, नासिर,सरफराज,आरिफ,जुबैर खान तसलीम खान, मुश्किल कुशा इत्तेहादुल इस्लाम नेशनल तहरीक की टीम की भी रही मौजूद।