शाहजहांपुर । अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एहसास सोसाइटी ने नर्सों को किया सम्मानित
शाहजहांपुर यूपी मेडिकल कॉलेज प्रोफेशन मे डॉक्टर, नर्स इत्यादी को अक्सर भगवान की संज्ञा दी जाती है क्योंकि धरती पर जान बचाने का साहस और प्रतिभा केवल उनमें ही मौजूद है। इसी त्याग और समर्पण के भाव को दुनिया को बताने के लिए पूरा विश्व 12 मई यानी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस को हर साल इंटरनेशनल नर्स डे के रूप में मनाता है। इस दिन का उद्देश्य नर्स को उनके कार्य के लिए सम्मान देना है गुरूवार को एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ज़िला अस्पताल की नर्सों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष ने कहा कि जब कोई अस्पताल में भर्ती होता है तो नर्सें उनकी सेवा अपने बच्चों की तरह करती है , कब दवाई देना है, कब सूई लगाना है इसका ध्यान रखती है । लोगों का जीवन जरूरी है और उनकी बीमार होने की स्थिति में चिकित्सकों के उपचार के साथ मरीजों की सेवा करना उनका धर्म है । नर्स दिवस उनको हमेशा इस बात का स्मरण कराता रहता है कि नर्सों की कोई जाति धर्म नहीं होती है, बल्कि उनके लिए सभी मरीज एक जैसे होते हैं ।*
*स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का योगदान और सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण रहता है ,इनके सहयोग के बिना स्वास्थ्य सेवा अधूरी है , विशेषकर कोरोना जैसी महामारी के दौरान हमारे अस्पताल की नर्सों ने पूर्ण समर्पण के साथ बहुत ही अभूतपूर्व कार्य किया है । एहसास की टीम ने सभी नर्सेज को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं दीं ।इस अवसर पर एहसास की पूरी टीम मौजूद रही।