शाहजहांपुर-UP/ जनपद में किसी न किसी थाने क्षेत्र से प्रत्येक दिन मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब ,स्मैक,हीरोइन करोड़ों रू० की पकडी़ जा रही है । लेकिन जनपद की कोतवाली क्षेत्र के ककरा खुर्द ककरा कला ,अजीजगंज में मादक पदार्थ,जिस्मफरोशी का धंधा अवैध कच्ची शराब का धंधा खुलेआम हो रहा है । चीता पुलिस, 112 डायल पुलिस चुपचाप देखती रहती है । जिसको कोतवाली पुलिस रोकने,गिरफ्तार करने में विफल दिख रही है । इस लिये पुलिस की कार्यशैली पर एक प्रश्न चिन्ह लग रहा है । जिसको लेकर जिले का क्रांतिकारी संगठन हमेशा गलत कार्यों के खिलाफ उठाता है आवाज सामाजिक संगठन जनता की आवाज के क्रांतिकारी संजीव गुप्ता ने छेड़ी मुहिम मादक पदार्थों और जिस्मफरोशी के ठेकेदार अखिलेश गुप्ता और शहर की जानी मानी महिला माया के खिलाफ जंग शहर में नशा और जिस्मफरोशी का कारोबार जोरों पर। नशा और जिस्मफरोशी के खिलाफ धरना प्रदर्शन। शहर के नौजवान स्मैक के नशे के हो रहे आदी। पुलिस प्रशासन नहीं कर रहा माफियाओं पर कोई कार्रवाई। स्मैक माफिया के खिलाफ समाजसेवी संजीव इंसान ने किया खिरनीबाग में धरना प्रदर्शन। कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन रहेगा लगातार जारी। फिर भी नही होगी कार्यवाही तो योगी सरकार को लखनऊ पहुँच कर संगठन के कार्यकरता करायेंगे अवगत ।