निगोही क्षेत्र के पिपरिया उदयभानपुर गांव के पास रात हुआ हादसा मृतक फरीदपुर का रहने वाला, घायल को बरेली रेफर किया गया निगोही। शादी समारोह से वापस लौट रहे साले-बहनोई की कार सड़क पर पिंचर खड़ी ट्रेक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में साले की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए बरेली रेफर किया गया। थाना फरीदपुर के ग्राम अहिर गौटिया निवासी अवनीश यादव अपने फौजी बहनोई बदायूं के बिल्सी निवासी परमेश्वर यादव के साथ निगोही क्षेत्र के ग्राम बंड्या एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रात को ही वह दोनो अपनी कार से वापस लौट रहे थे। रात करीब 3 बजे निगोही-बीसलपुर मार्ग पर क्षेत्र के गांव पिपरिया उदयभानपुर के पास उनकी कार सड़क पर पिंचर खड़ी ट्रेक्टर-ट्राली में घुस गई। ट्राली में यूकेलिप्टस की लकड़ी लदी हुई थी। हादसे की सूचना पाकर निगोही पुलिस मौके पर पहुंची। जैक लगाकर ट्राली को उठाकर कार से दोनो को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच डॉक्टर ने अवनीश यादव को मृत घोषित कर दिया। घायल परमेश्वर को जिला अस्पताल भेजा गया जहां हालात नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने उसे बरेली रेफर कर दिया। इस बीच परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।