शाहजहांपुर बंडा सीएचसी पर अचानक पहुंचे सीएमओ ने जब देखा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूरा जायजा लिया तो सभी डॉक्टर अपनी अपनी कुर्सी पर मौजूद ग‌ए और जब सीएमओ मरीजों के पास पहुंचे हैं और उनसे पूछा तो मरीजों ने भी सही से इलाज होता है बताया और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा के अधीक्षक को निर्देशित किया की कोई भी डॉक्टर बाहर के लिए दवाई का प्रचा नहीं लिखेगा सारी दवाएं सीएचसी पर ही दी जाएंगे अगर कोई भी डॉक्टर बाहर के लिए दवाई लिखता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा पर सारी व्यवस्थाएं सही पाई गई तो वहीं दूसरी तरफ जब पत्रकारों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली के बारे में जानकारी ली सीएमओ ने बताया की देवकली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर तैनात हैं अगर कोई भी दिक्कत होती है तो वंडा सीएचसी अधीक्षक की जिम्मेदारी होगी और बंडा सीएससी अधीक्षक को इसके बारे में निर्देशित भी किया की अगर कोई भी डॉक्टर वहां पर समय से नहीं पहुंचता यह आपकी जिम्मेदारी होगी बंडा सीएचसी स्टॉप*- डॉ वीके वर्मा. रईसुल हसन. डॉक्टर संदीप शुक्ला. विवेक कुमार. राजीव लालाराम मौजूद रहे