भारतीय योग संस्थान जिला इकाई शाहजहांपुर
द्वारा 16 मई से 20 मई तक पाँच दिवसीय पेट रोग निवारण शिविर शहीद उद्यान टाउनहाल में आयोजित किया जा रहा है। प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक के इस शिविर में पेट रोगों को दूर करने व रोगों से बचने के लिए आसन प्राणायाम का अभ्यास कराया जायेगा। संस्थान द्वारा आयोजित इस निशुल्क शिविर में पेट के रोग से बचने के लिए उपायों का परामर्श भी दिया जाएगा।
इस शिविर की तैयारी हेतु आर्य समाज मन्दिर में संस्थान के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने पूर्वाभ्यास के लिए दक्षता कक्षा का आयोजन किया। जिसमें जिला प्रधान पवन कुमार सिंह उपप्रधान मयंक भूषण पाण्डे मन्त्री राजीव मिश्र क्षेत्रीय प्रधान सदर अवधेश प्रजापति मन्त्री शिव ओम सक्सेना मदन मोहन त्रिपाठी शरनजीत कौर, राम जानकी, छैल बिहारी, रमेश दीक्षित, ओम प्रकाश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।पवन कुमार सिंह जिला प्रधान