शाहजहांपुर थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव कनेंग में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ऋषभ पाल ने संदिग्ध हालत मे तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसका इलाज हरिद्वार में चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी सरवर्णन टी ने भी मौके पर पहुंच कर परिवार वालों से पूछताछ की।
थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव कनेंग निवासी मुन्नालाल पाल के 24 वर्षीय पुत्र ऋषभ पाल ने शनिवार को अपराह्न चार बजे संदिग्ध परिस्थितियों में घर में तमंचे से सीने पर गोली मार ली। फायर की आवाज सुनकर परिवार वाले दौड़े तो ऋषभ कमरे में लहूलुहान पड़ा था। सूचना पर थाना रामचंद्र मिशन प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। उन्होंने घटना के संबंध में मृतक के पिता मुन्नालाल से पूछताछ की। मुन्ना लाल ने बताया कि ऋषभ मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसका हरिद्वार में इलाज चल रहा था। वे आज शनिवार को लोक अदालत में गए हुए थे। तभी उन्हें पुत्र के गोली मारने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि उनके परिवार की किसी से रंजिश नहीं है। ऋषभ ने मानसिक बीमारी से प्रताड़ित होकर स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीओ सिटी सरवर्णन टी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। परिवार वालों की ओर से किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है।