शाहजहांपुर-शहर की जामा मस्जिद व अन्य मस्जिदों में कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई जुमे की नमाज। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से गश्त कर जुमे की नमाज को कराया सकुशल संपन्न।
जुमे की नमाज को सदभाव व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को सेक्टर मजिस्टेट तैनात किए थे जो अराजक तत्वों के ऊपर नजर रखे थे। जिला प्रशासन के सभी शीर्ष अधिकारियों को भी तैनात किया गया था। पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाऐ रखी, किसी भी अफवाह फैलाने बाले पर सख्त कार्यवाही के कडे निर्देश दिए गए थे।
जिलाधिकारी जुमे की नमाज से पहले स्वयं पुलिस अधीक्षक के साथ गश्त पर निकले व भीड ना इकट्ठी करने व नमाज अदा करने के बाद अपने घरों को लौट जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शहर की जामा मस्जिद, सराय काईंया बाली मस्जिद, अजीज गंज, रोशन गंज मस्जिद, टाउन हाल मस्जिद इत्यादि सभी प्रमुख मस्जिदों में गश्त कर सदभाव, भाईचारा बनाए रखने व शांतिपूर्ण नमाज में सहयोग की अपील की।