शाहजहांपुर उस समय हड़कंप मच गया जब नमाज पढ़ने के दौरान एक सिरफिरे उर्दू टीचर ने अपनी छात्रा और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं इस हमले में मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि उसकी बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत से जिला अस्पताल में जूझ रही है।मामला थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला पत्तेहपुर चुंगी निवासी फईम की पत्नी नमाज पढ़ रही थी तभी मोहल्ले के रहने वाले दाऊद ने घर मे घुसकर बेटी इलमा 20पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया जब माँ साइमा ने देखा तो वह बेटी को बचाने आ गई हमलावर दाऊद ने बेटी को छोड़ माँ पर भी हमला कर जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई एवं गंभीर चोट लगने के कारण इलमा बेहोश होकर जमीन पर गिर चुकी थी हमलावर दाऊद ने दोनो को मरा समझ तुरंत घटना स्थल से फरार हो गया।किसी ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी डायल 112ने संबंधित थाने रामचन्द्र मिशन प्रभारी निरीक्षक महेन्द्रसिंह को अबगत कराया वह तत्काल ही अपने दलवल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये उन्होंने आननफानन मे घायल इलमा को जिला अस्पताल के लिये भिजवाया जहां वह मौत जिंदगी से जूझ रही है तथा मृतका साइमा 45 का पंचनामा भर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया एवं आलाधिकारियों को जानकारी दी सूचना पर पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने मौके पर पहुंच कर मामले का मुआयना किया और प्रभारी निरीक्षक को कड़ी कार्यवाही करने के शक्त निर्देश दिये।रामचन्द्र मिशन पुलिस आगे की कार्रवाही के लिये जुट गई है।वहीं मोहल्ले वालों के अनुसार दाऊद उर्दू का टीचर है वह इलमा को कुरान सिपारा पढ़ाने आता था।दाऊद का पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर फरार है।