शाहजहांपुर । शनिवार को चार साल एक माह एक दिन बाद शाहजहांपुर पीलीभीत रेल पथ के लिए इतिहास बन गया है। अमान परिवर्तन व विद्युतीकरण पथ होने के बाद शनिवार की सुबह को पहली सवारी गाड़ी पीलीभीत के लिए रवाना हुई। ये ट्रेन दो घंटे पैतीस मिनट में पीलीभीत पहुँचाएगी। ट्रेन संचालन को लेकर यात्रियों में ही नही रेलकर्मियों में भी जबरदस्त उत्साह है। शाहजहांपुर स्टेशन अधीक्षक पीएस तोमर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि ब्राडगेज के लिए शाहजहांपुर पीलीभीत रेल पथ पर 30 मई 2018 को रेल संचालन बंद किया गया था। अगस्त 2021 में विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया था शनिवार दो जुलाई 2022 से ट्रेन संचालन शुरू हो गया है।* *उन्होंने बताया कि कासगंज से शुक्रवार को ही दो ट्रेनों के लिए बड़ा रैक पीलीभीत को मुहैया करा दिया गया था। जहां से चैकिंग के बाद एक रैक को शाहजहांपुर भेज दिया गया था।शनिवार की सुबह 7 बजे शाहजहांपुर से सवारियां लेकर ट्रेन पीलीभीत के लिए रवाना हुई है।