शाहजहांपुर । जनपद शाहजहांपुर पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने केन्द्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल और हर घर जल योजना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित दो ठग गिरफ्तार किए है। लखनऊ के हजरतगंज में ठगों ने अपना हेड ऑफिस बनाया था पकड़े गए दोनों ठग जल जीवन मिशन योजना में नौकरी देने के नाम पर लोगो से ठगी करते थे। ठग अब तक तीन हजार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ठगी का शिकार बना चुके है। गिरफ्तार ठगों के पास से जल जीवन मिशन का स्टीकर लगी सैकड़ों टी-शर्ट,फोटो लगे फॉर्म, फर्जी नियुक्ति पत्र,कंप्यूटर प्रिंटर और बड़ी तादाद में आधार कार्ड एटीएम कार्ड,चेक बुक आदि सामान भी बरामद हुआ है।शाहजहांपुर साइबर सेल की मदद से थाना चौक कोतवाली पुलिस ने साउथ सिटी कालोनी में छापेमारी कर गिरोह के सरगना समेत दो ठग गिरफ्तार किए है जिनमें गिरोह का सरगना धर्मेंद्र शुक्ला उन्नाव जिले का रहने वाला है और उसका साथी मिथलेश कुमार प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है। शाहजहांपुर एसपी एस आनंद ने पुलिस लाइन में उपरोक्त खुलासे को लेकर प्रेसवार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े ठगों के खिलाफ चौक कोतवाली में विधिक कार्यवाही की जा रही है।