शाहजहांपुर//जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सकुशल संपन्न कराई गई बीएड प्रवेश परीक्षा। बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 हेतु जनपद में बनाए गए 14 परीक्षा केंद्रों पर 6400 परीक्षार्थियों में से प्रथम एवं द्वितीय पाली में 6060 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जबकि 340 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 94.68 प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने प्रात: 9: 30 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती की गई थी, केंद्र प्रतिनिधि के साथ भी परीक्षा सामग्री लाने एवं ले जाने हेतु 2 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराए गए थे इसके साथ ही पुलिस बल द्वारा ट्रैफिक एवं पार्किंग की व्यवस्था इंतजाम किया गया था। समय से सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी कर्मचारी उपस्थिति पाई गये।