शाहजहांपुर | सड़क पर कांवड़ देखने गए छात्र की नाली में डूबकर मृत्यु हो गई। करीब एक घंटे बाद स्वजन को उसका शव मिला उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को दफन करा दिया। छात्र स्‍कूल जाने की तैयारी कर रहा था, तभी घर से निकलते ही हादसा हो गया। जलालाबाद थाना क्षेत्र के रोलीबोरी गांव निवासी किशनपाल नगरपालिका की गोशाला में गोपालक हैं। उनका छोटा बेटा छह वर्षीय कुलदीप कुमार पड़ोस के गांव महुआ डांडी के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ता था। मंगलवार सुबह कुलदीप स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था। उसी समय कांवड़ियों का जत्था वहां से गुजरा तो उन्हें देखने कुलदीप घर के बाहर मुख्य सड़क पर पहुंच गया | काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो मां शकुंतला देवी ने अन्य स्वजन के साथ गांव में तलाश शुरू की। कुछ पता न चलने पर वापस जा रहे थे तो घर से कुछ दूरी पर नाली में कुलदीप का औंधे मुंह शव पड़ा देखा। किशनपाल ने बताया कि ग्राम समाज से नाली का निर्माण हुआ था। उन्होंने घर पास के हिस्से को कुछ ऊंचा करा दिया था, जिससे नाली गहरी हो गई थी। उसी में गिरकर बेटे की मृत्यु हो गई। उनका बड़ा बेटा अमित कुमार एक पैर से दिव्यांग है। एसओ जयशंकर सिंह ने बताया कि इस संबंध में स्वजन ने कोई सूचना नहीं दी है |