शाहजहाँपुर- थाना जलालाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को चोरी-लूट की योजना बनाते हुए चोरी-लूट के उपकरण तथा 6 छीने गये मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह ने बताया कि जलालाबाद थाना प्रभारी जयशंकर सिंह शनिवार देर रात गश्त पर थे। इस दौरान ईदगाह रोड ग्राम गुनारा के पास उन्हें कुछ लोग संदिग्ध दिखाई दियी जिस पर उनकी तलाशी ली तो तीनों अभियुक्तों वीर सिंह पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम महुआ डांडी थाना जलालाबाद, कविराज पुत्र राजेश तिवारी निवासी ग्राम कुरारी थाना पचदेवरा जिला हरदोई एवं अमन पुत्र मंगू निवासी ग्राम याकूबपुर कंजड़ बस्ती थाना जलालाबाद के पास से आला नकब, नाजायज चाकू सहित चोरी-लूट का सामान 6 छीने गये मोबाइल बरामद हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग जुआ खेलने व शराब पीने के आदी हैं, अपने शौक पूरा करने के लिये इन लोगों को कुछ न कुछ घटना करनी होती है। ये लोग सुनसान जगहों पर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे लोगों के मोबाइल छीन लेते हैं। यह लोग मेले में चोरी-छिनैती का भी काम करते हैं। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त कविराज निवासी ग्रा0 कुरारी थाना पचदेवरा जिला हरदोई पूर्व में भी मोबाइल चोरी-छिनैती के मामले में जेल जा चुका है।
उन्होंने बताया कि बरामद हुए चारों मोबाइल फोनों के सम्बन्ध में सर्विलांस से जानकारी कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
श्री सिंह ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी से छिनैती-चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। गिरोह का सरगना रोहित कंजड गिरोह का संचालन करता है, जो मौके से फरार है।
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है तथा फरार गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है।