यूपी के शाहजहांपुर की फारिया हनीफ ने 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया जॉन नेव सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लोधीपुर,के 43 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया शाहजहाँपुर। काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टीफिकेट इग्जामिनेशनंस (सी0आई0एस0सी0ई0), नई दिल्ली का कक्षा 12 का रिजल्ट रविवार को घोषित हुआ। जिसमें जॉन नेव सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 43 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। विद्यालय के सभी 43 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। छात्र/छात्राओं में उत्साह एवं हर्ष का माहौल रहा। इस मौके पर कॉलेज की प्रबंधक सपना आशीष ने सभी बच्चों को शुभकामनायें और आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। फारिया हनीफ ने संजीव मिश्रा सर एवं सुनीता देवी और अपने माता-पिता को इसका श्रेय दिया |फारिया हनीफ ने 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्रा को पिता हनीफ अहमद,माता शहनाज़, चाचा रईस अहमद व नौशाद हसन, चाची जाकिया बानो ने मिठाई खिलाकर बधाई दी |