शाहजहांपुर | गुरुवार को झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली | शाम को करीब 5:30 बजेे छाए काले बादल, बारिश में बदल गए और हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई | बारिश में जिले लोगों को निकले में काफी दिक्कत हुुई | इस बारिश से जिससे आस-पास के जिलों में भी बारिश हुयी जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की | गर्मी से भी राहत मिलेगी। बरसा होते ही किसानों के साथ बच्चे भी आह्लादित हो उठे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों ने वर्षा में भीगकर आनंद उठाया। इस दौरान आंधी पानी आ जाए कौआ ढोल बजा जाए…सरीखे भारतीय परंपरा के गीतों को मीठे बोल गाकर मानसून की आवभगत की। किसानों के मायूस चेहरे भी खिल उठे हैं। खबर लिखे जाने तक बारिश हो रही थी |