शाहजहांपुर । लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमाार्ग स्थिति कछियानी खेड़ा मंदिर को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए फिर से प्रयास शुरू हो गए हैं गुरुवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तिलहर पहुंचे। उन्होंने सहकारी चीनी मिल के गेस्ट हाउस में प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। काफी देर चली वार्ता के बाद भी पुजारी सहमति के लिए राजी नहीं हुए। कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर स्थानांतरण !!राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर के कछियानी खेड़ा में हनुमान का मंदिर है। राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान यह मंदिर सड़क के बीच में आ गया। चौड़ीकरण की जद में अन्य धार्मिक स्थलों की तरह करीब चार वर्ष पूर्व इसको स्थानांतरित करने का प्रयास किया गया,लेकिन यहां पर जेसीबी खराब हो गई थी। यहां आते ही खराब हाे गई थी जेसीबी मशीन !!
जिसे चमत्कार मानते हुए यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी, जिसके बाद यहां पर काम भी रोक दिया गया था। राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन इस स्थान पर अभी स्थिति जस की तस है। प्रशासन व हाईवे अथारिटी के अधिकारी कई बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता करने आए, लेकिन नतीजा नहीं निकला।प्रशासन ने लिया वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का सहारा !!
हर बार विरोध प्रदर्शन के कारण वापस जाना पड़ा। जिस पर इस बार प्रशासन ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का सहारा लिया। सहकारी चीनी मिल के गेस्ट हाउस में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, डीएम उमेश प्रताप सिंह, विधायक सलोना कुशवाहा, मंदिर के पुजारी रामलखन गिरी के बीच वार्ता हुई! मंदिर के पुजारी ने नहीं दी सहमति, बड़े महंत करेंगे फैसला !!काफी देर बाद भी पुजारी मंदिर स्थानांतरित किए जाने के लिए सहमति देने को तैयार नहीं हुए। कहा कि इस बारे में बड़े महंत प्रेमगिरी ही सहमति दे सकते हैं। शुक्रवार को वित्त मंत्री के ओएसडी व एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी हरदोई में उनसे वार्ता करने जाएंगे।