यूपी में योगी सरकार 2.0 ने अपराधियों और गुंडों माफियाओं की कमर तोड़ने ने लिए पुलिस को जरा सी छूट क्या दी कि पुलिस खुद को सरकार समझ बैठी है।ताजा मामला शाहजहांपुर से है जहाँ पुलिस की बाईक से कार जरा सी टच होने पर बबाल खड़ा हो गया।यह पूरी घटना देख रहे समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने जब पूरे मामले को निपटना चाहा तो बेलगाम ख़ाकी उनसे भी अभद्रता पर उतारू हो गयी।दरअसल शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के टाऊन हाल में थाने के पुलिस कर्मी निकल रहे थे।इसी बीच एक ठेले वाले को बचाने के चक्कर मे उन पुलिस कर्मियों की बाईक से कार जरा सी टच हो गयी।बस फिर क्या था पुलिस की शान में गुस्ताखी हुई तो सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी।इतने में सारा नजारा देख रहे सपा से निवर्तमान जिलाध्यक्ष तनवीर खां मामले में हस्तक्षेप करने पहुँच गए। लेकिन मामला निपटने की बजाए बढ़ता चला गया।आरोप है कि मनोज कुमार दरोगा ने आते ही सभी को जेल भेजने की धमकी दे डाली।अब होना क्या था गलत और ग़ैरइन्साफ़ का विरोध करने वाले जनता के हर सुख दुख में साथ देने वाले तनवीर खां आग बबूला हो बैठे।देखते ही देखते उनके समर्थक वहाँ पहुँच गए और सभी बेगुनाह को इंसाफ दिलाने के लिए धरना देने बैठ गए।अब पुलिस भी उनके तेवरों को देखते हुए बैकफुट पर आ गयी और गिड़गिड़ाते हुए उनके मानमनौवल करने लगी तब जाकर मामला शांत हुआ