सर्व समाज हिताय मोर्चा द्वारा जनहित की ग्यारह(11) जन समस्याओं जैसे _01.बिसरात घाट पर ”हनुमत धाम” परिसर में स्थित विशालकाय हनुमान जी की मूर्ति पर “छतरी” का निर्माण करवाए जाने हेतु, 02. नगर निगम शाहजहांपुर परिक्षेत्र के मोहल्ला बहादुरगंज में स्थित “खान बहादुर खान” के मकबरे को अवैध कब्जेदारो एवं अतिक्रमणकारियो से मुक्त कराकर ऐतिहासिक धरोहर की बाउंड्री कराने जैसी आदि समस्याओं के निवारण हेतु एक ज्ञापन दिनांक 26 .02.2022 को जिलाधिकारी महोदय को दिया गया था जिसका संज्ञान शासन द्वारा न लेने पर मोर्चा ने 01 .08. 2022 को सिटी मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमार जी को रिमांइडर सौंपा । आगे मोर्चा ने कहा यदि तीन दिनों के अंदर समस्याओं का संज्ञान नहीं लिया गया, तो मोर्चा दिनांक 04 .08. 2022 से समय प्रातः 11:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक एक दिवसीय भूख हड़ताल करने पर बाध्य होगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी।
भवदीय__
गुलाम मोo नबी आज़ाद
(संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष )
सर्व समाज हिताय मोर्चा उoप्रo*