शाहजहांपुर | परमवीर चक्र यदुनाथ सिंह स्टेडियम, हथौड़ा में जूनियर/ सब- जूनियर हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विद्यालय के खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया । फायनल मुकाबला जनता इण्टर कालेज व इस्लामिया इण्टर कालेज, शाहजहांपुर के बीच खेला गया। जिसमें इस्लामिया इण्टर कालेज की टीम ने 6-0 हराकर विजेता का गौरव प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त एस पी इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । इस अवसर पर हाकी कोच अब्दुल रहमान, जनता इण्टर कालेज के सत्यपाल सिंह, राजकीय इण्टर कालेज के रत्नेश शुक्ला, सरदार पटेल इण्टर कालेज के राहुल सिंह इस्लामिया इण्टर कालेज के क्रीड़ा अध्यक्ष तसदीक खान उपस्थित रहे। इस्लामिया इण्टर कालेज के छात्रों के साथ साथ प्रधानाचार्य के साथ साथ समस्त स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट मोहम्मद अय्यूब व स्टाफ ने पूरी टीम व कैप्टन की बधाई दी तथा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इसी के साथ इस्लामिया इण्टर कालेज की टीम का चयन मण्डल स्तर पर प्रतिभाग के लिए किया गया । जिसका आयोजन पीलीभीत में 16 अगस्त 2022 को होगा।