शाहजहांपुर। बीएससी नर्सिंग के एक छात्र ने आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ को अपने खून से पत्र लिखकर मांग की है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहकर भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन करायें। खून से सांसद को पत्र लिखने वाले छात्र ने पत्र में यह भी लिखा है कि उपचुनाव के समय आजमगढ़ के भाजपा सांसद ने देश की जनता से यह चुनावी वायदा भी किया था। इससे पहले भी इस छात्र ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग कर चुका है। विकासखंड जैतीपुर के गांव माडर के रहने वाले बीएससी नर्सिंग के छात्र अभिषेक यादव ने अपने खून से पत्र लिखकर आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को डाक द्वारा भेजा है। अपने खून से लिखे पत्र में छात्र ने लिखा है कि उपचुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने देश की जनता से यह चुनावी वायदा किया था कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनवाएंगे। छात्र ने कहा है कि आजमगढ़ के सांसद को उनका भूला हुआ चुनावी वायदा याद दिलाने के लिए उसने अपने खून से एक पत्र लिखकर आजमगढ़ के सांसद को डाक द्वारा भेजा है। छात्र अभिषेक ने अपने खूनी पत्र में मांग की है कि आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करवायें। छात्र अभिषेक के द्वारा आजमगढ़ के भाजपा सांसद को लिखे गए इस खूनी खत की चर्चा पूरे जिले में जोर-शोर से हो रही है।