शाहजहांपुर | पुलिस ने वाहनों के फर्जी बीमा कर रुपये ठगने वाले एजेंसी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से लैपटाप, प्रिंटर, 88 फर्जी बीमा की प्रतियां आदि बरामद की है। पुलिस की मानें तो एजेंसी मालिक पुरानी बीमा पालिसी के जरिए फर्जी बीमा करता था। तिलहर थाना क्षेत्र के कुवरगंज मुहल्ला निवासी पंकज गुप्ता की कस्बे में हंस आटो मोबाइल एजेंसी है। वह वाहन बेचने के बाद ग्राहकों को लैपटाप से पुरानी बीमा पालिसी के नंबर, चेचिंस नंबर, नाम, पता आदि को एडिट करता था।जिससे चार से सात हजार रुपये ग्राहकों से आसानी से ठग लेता था। यदि कोई ग्राहक बीमा पालिसी को लेकर कुछ आपत्ति करता तो उसे असली बीमा पालिसी कराकर दे देता था। मीरानपुर कटरा पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो जांच कराई। शनिवार को पुलिस ने पंकज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसकी एजेंसी से 88 चोला मंडलम एमएस बीमा कंपनी की फर्जी बीमा प्रतियां भी बरामद कर ली है।