शाहजहांपुर। सपा कार्यकर्ता बिगड़ी कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंचे जहां सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा लगातार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं। इससे पहले भी कई बार सपा के कार्यकर्ताओं नेताओं पर फर्जी मुकदमे लिखे जा चुके है। इस क्रम में सामाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष तनवीर खां और पुवायां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में सपाइयों के उत्पीड़न के खिलाफ ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित करते हुए एसपी सिटी संजय कुमार को सौंपा। ज्ञापन देकर बताया कि खुटार के ग्राम नवाज़पुर के प्रधान राजराम गिरी का उत्पीड़न किया। दबंगों ने उनके साथ मारपीट की जब वह मेडिकल करवाने सीएचसी पहुंचे तो वहां भी उक्त दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, जिसका वीडियो तक वायरल हुआ लेकिन पुलिस ने दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। बल्कि पीड़ित प्रधान को ही जेल भेज दिया गया। खुटार निवासी अब्दुल सत्तार का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है।जलालाबाद के ग्राम मिठाह निवासी महिला से गांव के ही दबंग ने बलात्कार का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक के कहने के बाद भी एफआईआर दर्ज़ नहीं की गई। परौर निवासी दलित शंकर को प्रेस के पैसे मांगने पर सिपाही सचिन द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जबकि पीड़ित के कान का पर्दा फट गया। उक्त मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई गई। इस मौके पर ददरौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश वर्मा, मुकेश यादव, नसीम खान, हसीन बासित, विपिन यादव, विजय सिंह, प्रसून कुमार, फैसल खां, मुजीब खान, ब्रजबहादुर यादव, शाहनवाज खान, कुलदीप, अनुराग प्रताप समेत आदि लोग मौजूद रहे।