शाहजहांपुर:-आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा’ मुहिम के अंतर्गत दून इंटरनेशनल स्कूल में आज जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, ने बच्चों को तिरंगे भेंट किए। जिलाधिकारी द्वारा तिरंगे की महत्ता बताकर बच्चों सहित प्रत्येक को अपने घर में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत तिरंगा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के मिश्रित गानों पर नृत्य आदि भी आयोजित किए गए, जिनकी जिलाधिकारी द्वारा प्रसंशा भी की गई। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जसमीत साहनी एवं प्रधानाचार्या शमा जैदी ने आजादी के महत्त्व पर अपने विचार रखे तथा बच्चों इसकी उपयोगिता से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक डॉ. साहनी द्वारा जिलाधिकारी को एक पौधा तथा प्रधानाचार्या द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल की शिक्षिका सिमरन कौर एवं कक्षा 9 की छात्रा श्रेया आनंद पाठक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सचिन बाथम, बंकिम सूरी, सुशांत मिश्र, नेहा दीक्षित, श्रुति शर्मा, असमी खान, अमित मिश्रा, रेमशा खान, प्रिंस रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।