शाहजहापुर | आजादी की गौरव यात्रा के तीसरे दिन कटरा विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत खुदागंज में स्थित अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू होकर बेहड़,चरखौला सहित कई गावों से होकर अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के पैतृक गांव नवादा दरोबस्त में जाकर समाप्त हुई।इस मौके पर जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने कहा कि आजादी की 75वी वर्षगांठ पर आज पूरा देश जश्न मना रहा है,देश को आजाद करवाने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान रहा,हमारे वीर सपूतों की वजह से आज हम आजादी की सांस ले पा रहे है। कटरा से प्रत्याशी रहे मुन्ना सिंह नवादा ने कहा कि देश की एकता अखंडता को अगर कोई दल बरकरार रख सकता है तो सिर्फ और सिर्फ वह कांग्रेस पार्टी है, मौजूदा भाजपा सरकार देश में नफरत का बीज बोने का काम कर रही है। लेकिन भारत जोड़ों अभियान के तहत हम नफरत छोड़ो का नारा देकर ये प्रयास सफल नहीं होने देंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष पवन सिंह,जिलाउपाध्यक्ष फुरकान अहमद कुरैशी, दिनेश अवस्थी,प्रत्यूष मिश्रा, पवन द्विवेदी,रामपाल सिंह, गौरव सिंह, राकेश यादव, कयूम खान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।