शाहजहांपुर | आज़ादी के पर्व के साथ पूरे भारत मे भारत स्काउट गाइड के जनक पंडित राम बाजपेयी का जन्म दिवस मनाया गया, रोटी गोदाम में अपर जिला अधिकारी प्रशासन राम सेवक दिर्वेदी व पत्नी सहित शामिल हुए बैज लगा कर उनका स्वागत किया गया , अपर जिला अधिकारी एंव ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मूर्ति पर फूल माला पहना कर जन्म दिवस मनाया, सुश्री दपिन्द्र कौर व निकहत परवीन के संचालन में कार्यक्रम हुआ | जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये बच्चों के द्वारा मीनार बना कर सभी की वाह वाही लूटी | कार्यक्रम में इमरान सईद खां, खुशबू सबूर, रिमशा खान, श्रुति, हसीब अली, नीलम आदि शामिल हुई रोटरी क्लब द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया |