शाहजहांपुर l जिलाधिकारी महोदय के अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के मदरसों के छात्र / छात्राओं प्रबन्धक / प्रधानाचार्य तथा शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से राष्ट्रगान / राष्ट्रीय धुन के साथ हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा / प्रभात फेरी का शुभारम्भ किया गया। तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से खिरनीबाग होते हुए शहीद उद्यान तक हर्षाेल्लास के साथ निकाली गई। खिरनीबाग से लेकर टाउन हाल स्थित शहीद उद्यान पार्क तक हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ शहीद उद्यान द्वार पर रैली का समापन किया गया। समापन समारोह में उ0प्र0 वक्फ विकास निगम, लखनऊ के निदेशक मा० श्री गुलाम मोहम्मद व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसों के छात्र/छात्राओं के साथ-साथ अन्य संभ्रान्त व्यक्तियों से आजादी के अमृत महोत्सव को सम्पूर्ण जनपद में हर्षाेल्लास के साथ मनाने का आहवान किया।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री अशीष कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो0 खालिद तथा मदरसों के प्रबन्धक / प्रधानाचार्याे उपस्थित रहे।