(शाहजहांपुर)15 अगस्त के उपलक्ष्य में मोर्चा के कार्यालय बिजलीपुरा निकट बंका घाट मस्जिद के पास मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण कर उपस्थित सभी को मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद नबी आजाद ने आजादी के बारे में विस्तार से बताया तथा अपनी अगुवाई में सैकड़ों की तादाद में बाइक रैली निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों व मोर्चा के पदाधिकारियों ने भाग लिया रैली मोर्चा के कार्यालय से शुरू होकर बिसरात रोड होते हुए, केरूगंज से अंटा चौराहा होते हुए, शहीद पार्क पहुंचकर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर वंदे मातरम, भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रैली आगे लाल इमली चौराहा होते हुए, कच्चा कटरा से गर्रा फाटक होते हुए, चार खंबा चौक से होते हुए माल खाना मोड से बेरी चौकी होते हुए, अंटा चौराहे से बंका घाट मस्जिद के पास आकर मोहल्ले में एक गली में रैली को निकाला व कार्यालय पर आकर सभी लोगों को जल व ठिंडा पिलाकर रैली का समापन किया इस जुलूस में कुर्बान अली मोहम्मद लईक याकूब सलीम शकील गुड्डू हनीफ जुबेर निहाल फरमान रामकुमार राजेश कटारिया गुलशन कुमार प्रमोद आदि सैकड़ों की तादाद में
भवदीय गुलाम मोहम्मद नबी आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष
सर्व समाज हिताय मोर्चा उत्तर प्रदेश