विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने दिए निर्देश शाहजहांपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं विकास कार्य की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि टेंडर एक महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज होता है और इसमें उल्लिखित शर्तों का उल्लंघन करना वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार माना जाएगा, जिसके लिये नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टेंडर में उल्लिखित शर्तों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को नियमित रूप से जांच करते रहें तथा निर्माण कार्यो में उपयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच अवश्य की जाये।
अनारंभ निर्माण कार्यों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित संस्थाओं के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि निर्धारित प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराते हुए प्रगति से अवगत कराए। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा बनाया जाने वाला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जलालाबाद एवं यूपी सिडको द्वारा बनाया जाने वाला वृहद गोसंरक्षण केंद्र घूरखेड़ा, राजकीय हाईस्कूल बौरी के निर्माण कार्यो को तत्काल प्रारम्भ कराने के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी समिति द्वारा निर्माणाधीन गौसरंक्षण केन्द्र सथरा धर्मपुर, यूपी सिडको द्वारा निर्माणाधीन दाउदपुर के कार्यो की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम एवं मल्टीलेवल कार पर्किंग के कार्यो को भी निर्धारित समयवधि में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। पचास शैय्या महिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जिलाधिकारी ने टीम गठित कर गुणवत्ता की जांच कराने के उपरान्त हैण्डओवर हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सहभागिता योजना में खराब प्रदर्शन पर अधिशासी अधिकारी खुदागंज अनूप कुमार रावत का वेतन कार्य में सुधार होने तक रोकने के निर्देश दिये साथ ही तिलहर, कांट, अलहागंज, पुवायां के अधिशासी अधिकारियों का जवाब तलब करने के निर्देश दिये। गौशालाओं का नियमित निरीक्षण न करने पर खण्ड विकास अधिकारियों को फटकार लगाते हुये जवाब तलब करने के निर्देश दिये तथा आदेशित किया कि प्रत्येक सप्ताह कम से कम 02 गौवंश आश्रय स्थलों को स्थलीय निरीक्षण कर उन्हे निरीक्षण आख्या प्रेषित करें। आयुष्मान भारत योजना में सुधार के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड जारी कराये जायें। जिलाधिकारी ने नहरो में टेल तक पानी पहुचाने एवं कृषि कार्यो हेतु निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। पौध रोपण कार्यो की जियो टैगिग का कार्य को पूर्ण कराने हेतु भी निर्देशित किया। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर पर 95 आवेदन, बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर 35 आवेदन, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर 153 आवेदन तथा खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर पर लगभग 800 आवेदन लंबित होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि 20 अगस्त की शाम 06 बजे तक निस्तारित कर अवगत करायें। पेंशन सम्बन्धित योजनाओं में आधार सीडिंग कार्य की खराब प्रगति पर अधिशासी अधिकारी तिलहर का जवाब तलब किया तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधार सीडिंग का कार्य आगामी 03 दिनों में पूर्ण कराकर अवगत कराये। परिषदीय विद्यालयों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के कड़े निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस. बी. सिंह, डी.एफ.ओ. प्रखर गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पी. के. वर्मा, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बाबू लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, परियोजना निदेशक डी. आर. डी. ए.अवधेश राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी सतीश पाठक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो खालिद सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे |