आशा कार्यकत्री पूनम पांडेय वही महिला है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के क्रम में पुलिस बर्बरता का शिकार हुई थीं,वे दिल्ली में प्रियंका जी से मिली भी थी।कांग्रेस से उनका टिकट होना वास्तव में अप्रत्याशित है किंतु अगर आशा कार्यकत्रिया जिनकी पहुंच घर घर तक है ही ठान ले तो वे गम्भीर चुनौती प्रस्तुत कर सकेंगी।फिलहाल पार्टियों के टिकट जो धन-जन बल पर निर्भर होते है के संदर्भ में कांग्रेस ने एक नया आयाम खोला है जो है पीड़ित,दबे-कुचलो और शोषित वंचित समाज का।पूनम पांडेय का टिकट इसका ऐलान है।