शाहजहॉपुर। थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व मे थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय नगर के विसरात रोड पर ओमलकी ट्रासपोर्ट कम्पनी के सामने स्थित राकेश बाजपेयी की स्पेयर पार्टस की दुकान के अन्दर छापा मारकर अवैध रुप से जुआं खेलते हुए नीरज कुमार आदि 15 नफर अभियुक्तों को मौके से 2,41,020/-रुपये नगद व जामा तलाशी के 15,300/- रुपये नगद कुल (2,56,320 रुपये), 04 गड्डी ताश, 16 अदद मोबाइल फोन, 06 मोटरसाइकिल व 02 अदद तमंचा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवर1. नीरज कुमार पुत्र पुत्तुलाल त्रिवेदी निवासी मो0 वर्कजई थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर। 2. दिनेश मौर्य पुत्र बाबूराम मौर्य निवासी मो0 रोशनगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर। 3. बलवीर तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी निवासी मो0 बाबूजई कटा बाग थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर। 4. सुन्दर यादव पुत्र स्व0 रामचन्द्र यादव निवासी मो0 रोशनगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर। 5. मनीष कुमार गुप्ता पुत्र दिनेशचन्द्र गुप्ता निवासी मो0 सराय काईयां थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर। 6. दारा सिहं यादव पुत्र बच्चूलाल यादव निवासी मो0 रोशनगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर। 7. इमरान पुत्र सुज्जन खां निवासी मो0 वर्कजई थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर। 8. अंकित पाण्डेय पुत्र कृष्ण मुरारी पाण्डेय निवासी मो0 बंगश थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर। 9. फरहान खान पुत्र अहमद अली निवासी मो0 बंगश थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर। 10. बब्बन उर्फ आकिल पुत्र इद्दू खां निवासी मो0 मघईटोला थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर। 11. आबर अली पुत्र इनायत अली निवासी ग्राम हथौडा थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर। 12. धीरज कुमार पुत्र रामलाल निवासी मो0 रोशनगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर। 13. अकिल पुत्र फिरोज निवासी मो0 वर्कजई थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर। 14. अरबाब खां पुत्र अनीस खाँ निवासी मो0 लोधीपुर थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर। 15. वसीम पुत्र सलीम निवासी मो0 हयातपुरा थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर।