को रखकर,हरियाणा सें सीधा बिहार ले जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले में छह लोगो को गिरफ़्तार भी किया गया है,जिसमे आगे उनसे कड़ी और जबरदस्त पूँछतांछ भी चल रहीं है।जिनके कब्जे सें करीब 130/पेटी शराब सहित एक टैंकर और एक कार बरामद हुई है।जिसमे शराब की कीमत लगभग क़रीब 9/लाख रु0 आंकी गई है।
लेक़िन सवाल आख़िर अब ये पैदा होता है,कि रौज़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनो पहले ठीक बिल्कुल इसी तरह पुलिस की टीम द्वारा पकड़ी गई,हरियाणा सें सीधा लाई जा रहीं,464/पेटी शराब का ख़ुलासा आख़िर कब होगा