शाहजहाँपुर-एक जहाँ प्रदेश की योगी सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार, गरीबो को आवास बांट रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में गरीबो को घर दिलवाने की हिम्मत तो नही लेकिन पंचायत चुनाव में वोट न मिलने की खुन्नस गरीबो का झोपड़ा तुड़वा कर ग्राम प्रधान स्वयं की शान समझ रहे हैं!
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के खुदागंज ब्लाक स्थित ग्राम कपूर नगला से एक एैसा मामला जानकारी में आया है! सरकारी स्कूल की बाऊँड्री बाल के बाहर झोपड़ी डाल कर परिवार को बारिश से बचा रहे गरीब का झोपड़ा तुड़वा कर तहस नहस करवा दिया! ग्राम पंचायत का सबसे शसख्त जनप्रतिनिधि के रूप में जहाँ उक्त गरीब को प्रधान मंत्री आवास योजना लाभ दिलवाना चाहिए था तो वहीं उसे टूटते बिखते खामोशी से देखते रहे!सूत्रो की माने तो उक्त गरीब परिवार ग्राम समाज की भूमि पर झोपड़ी डाल कर परिवार सहित जैसे तैसे जीविका चला रहा था बस उसका कूसूर इतना था कि हाल के पंचायत चुनाव में उसने अपना वोट दूसरे प्रत्याशी को दे दिया और पॉवर मिलते ही इसी खुन्नस में गरीब का झोपड़ा तोड़ बेसहारा कर दिया! एक लाचार मजबूर गरीब का झोपड़ा ढ़हाने के वर्तमान प्रधान की मिली भगत कर पूर्व प्रधान ने पुलिस तक का सहारा ले लिया जबकि उक्त गरीब को प्रधान मंत्री आवास नही दिला सका जो कि स्वयं से नही बल्कि सरकार से मिलना था! और गरीब को वहां से पूरी तरह हटाने के लिए मुख्य मंत्री शिकायत पोर्टल पर इतनी तत्काल कार्यवाही हो गई जबकि माना जाता है कि अक्सर शिकायतो का पुलिस झूठा निस्तारण कर इतिश्री करती नज़र आती है!