डीएम ने खाद्यान्न के ट्रक को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया शाहजहांपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षकएस आनन्द ने संयुक्त रूप से खाद्यान्न सिंगल स्टेज/डोर-स्टेप डिलीवरी को जमौर स्थित एफसीआइ के गोदाम से डीपो ट्रक को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि खाद्यान्न कालाबाजारी रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने डोर स्टेप डिलीवरी की शुरूआत की है, जिसे आज से जनपद में शुभारम्भ कर दिया गया है। इसके तहत अब कोटेदार को खुद गोदाम पर जाकर खाद्यान्न नहीं लाना पड़ेगा। इसके लिए एक सरकारी सिस्टम तैयार किया गया है, जिससे कोटेदार की दुकान तक सीधे राशन पहुंचेगा। उन्होने कहा कि अब कोटेदार को गोदाम के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। व्यवस्था प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराया जाएगा। किसी भी दुकान से राशन लेने की छूट मिल चुकी है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अब सरकारी सिस्टम के द्वारा एफसीआई गोदाम से कोटेदार की दुकान तक राशन पहुंचाया जायेगा। गरीबों को होली तक मुफ्त खाद्यान्न के साथ दाल, तेल, नमक, चीनी आदि देने का भी इंतजाम किया गया है। अब किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएगी। गांव में राशन पहुंचते ही सबको पता चल जाएगा। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी आदि मौजूद रहें।