दिनांक: 12 नवंबर 2021जिला बैडमिंटन एसोसिएशन मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन श्री रामसेवक द्विवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके तथा बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद मोहिउद्दीन ने मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिह्न और बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान जी.एफ. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 मोहम्मद तारिक़ भी मौजूद रहे। गांधी फैज-आम कालेज के जिमनेजियम हाल में आयोजित इस टूर्नामेंट में आज सब-जूनियर एवं जूनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं के मैच खेले गए। सब-जूनियर बालक वर्ग में स्पर्श शुक्ला ने अफहाम खान को 30-4 सेे, रुद्रांशु ने दिव्यांशु को 30-24 से, शुभ गुप्ता ने अभिज्ञान सिंह को 30-18 सेे, असद हस्सान ने यसा जुन्नूर को 30-21 से, क्षितिज ने अग्रिम को 30-23 से, ऋषभ ने दक्ष को 30-23 से, कुशाग्र ने अहमद हमदान को 30-7 से, क्षितिज यादव ने हैदर नकवी को 30-11 से, शिवांजय ने मनु को 30-22 से, ओम अरोरा ने अमरदीप को 30-25 से हराया। युगल मैचों में अक्षत और शिवांजय की जोड़ी ने असद हस्सन और हैदर नकवी को 30-4 से तथा कुशाग्र और रुद्रांश की जोड़ी ने अहमद हमदान और यसा जुन्नूर को 30-2 से हराकर विजय प्राप्त की। जूनियर बालिका वर्ग में जाह्नवी ने अंजलि को 30-0 से, पलक ने असरा को 30-3 से तथा शिप्रा ने श्रद्धा को 30-11 से पराजित करके विजय प्राप्त की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद मोहिउद्दीन ने बताया कि कल दिनांक 13 नवंबर को जूनियर, सीनियर तथा वेटरन वर्ग के मैच खेले जाएँगे। सीनियर वर्ग तथा वेटरन वर्ग में एकल और युगल दोनों प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
टूर्नामेंट में उ0प्र0 बैडमिंटन एसोसिशन के मैच कंट्रोलर इरशाद अहमद, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव विवेक तुली, कोषाध्यक्ष सैयद अनीस अहमद, जी. एफ. काॅलेज के क्रीड़ा सचिव डाॅ0 फ़ैयाज़ अहमद, रेफरी स्पंदन शुक्ला, प्रदीप, आकाश वर्मा, रजिस्ट्रेशन कमेटी के जहीर अहमद और मोहम्मद इरशाद का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर हाजी शबरेज खान एडवोकेट एवं जी.एफ. काॅलेज के पूर्व प्राचार्य प्रौफेसर जमील अहमद, डाॅ0 सैयद मुजीबुद्दीन, डाॅ0 मो. साजिद ख़ान, डॉ अरीब अंजुम रहमान,सैयद सुहैल अख्तर नक़वी,श्रीमती आयशा ज़ेबी, डाॅ0 नसीम अख़्तर, डाॅ0 मोहम्मद तारिक़ खां, डाॅ0 मोहम्मद शोएब, डाॅ0 अरशद अली, डाॅ0 मसीउल्लाह खां, डाॅ0 इमरान खां, डाॅ0 जमील अहमद खां, डाॅ0 रईस अहमद, डाॅ0 मंसूर सिद्दीक़ी, डाॅ0 शमशाद अली, डाॅ0 मोहम्मद इमरान खां, डाॅ0 मो. काशिफ नईम, डाॅ0 अमीर अहमद खां, डाॅ0 मो. तुफैल खां, डाॅ0 परवेज़ मुहम्मद आदि मौजूद रहे।