ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को यदि प्रोत्साहित किया जाए तो मानों उनकी उम्मीदों को पंख लग गए हो कुछ ऐसा ही नजारा आज तब देखने को मिला जब शाहजहाँपुर के शाहबाजनगर गांव में स्थित सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेधावी छात्र छात्राओं को गांव के प्रथम प्रधान स्व. राम स्वरुप व उनकी पुत्रवधू स्व. सुमन श्रीवास्तव की स्मृति में ” स्मृति शैक्षिक प्रोत्साहन पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः रोशनी, सुमित राठौर, व अस्मिता राठौर को गांव के प्रधान महेश गौतम, बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अनीता भास्कर ने ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रियांशु, सचिन कुमार, पल्लवी राठौर, अंजली, अयान खां, मीनू, रोली, पूजा, खुशी आदि मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक कमल श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे बड़े भाई कर्नल विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने अपने पूर्वज राम स्वरुप जो इस गांव के आजीवन प्रधान रहे व अपनी पत्नी स्व सुमन श्रीवास्तव की स्मृति में गांव के मेधावी बच्चों प्रतिवर्ष सम्मानित करने व उनकी शिक्षा में हर तरह का सहयोग करने का संकल्प लिया है। कर्नल विपिन बिहारी श्रीवास्तव इसी गांव के स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर आज इस मुकाम पर पहुंचे है। उनका पुत्र भी सेना में कर्नल है। गांव के प्रधान महेश गौतम ने कहा कि वह गांव के बच्चों की शिक्षा के विकास के लिए हर तरह सहयोग करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर विमला श्रीवास्तव, सुयश सिन्हा, शिक्षक रवीन्द्र प्रजापति, शाजिया इनायत, ब्रजेश कुमार, सईद खां, कौशलेंद्र मिश्र, नीरज श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव, विदित सहित तमाम ग्रामवासी व छात्र छात्रायें मौजूद रहे।