सपाई पुवायां में उपेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में नारेबाजी प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम एसडीएम पुवायां को दिया ज्ञापन शाहजहाँपुर। गेंहू बुवाई के सीजन में डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ सपा के पुवायां विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सपाईयों ने तहसील परिसर में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि इस वक्त गेहूं और सरसों की बुवाई का सीजन चल रहा है बावजूद इसके भी किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बड़े पैमाने पर डीएपी खाद की कालाबाजारी की जा रही है। बेमौसम बरसात के कारण किसान पहले ही से धान, आलू और गन्ने की फसल को खो चुका है। किसान बर्बादी के कगार पर जा रहा है, सरकार कोई ध्यान नही दे रहा है। किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए, साथ ही खाद की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। आवारा पशु फसल को बर्बाद कर रहे है, किसान रात रात जाग कर फसलों की रखवाली कर रहे हैं। क्षेत्र में सरकारी धान क्रय केंद्र नही खोले गए, जो सेंटर है उनपर खरीद नही हो रही है, किसानों ने औने पौने दामों पर अपना धान बेच दिया है। किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाए।
इस मौके पर विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष गोपाल अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, धर्मेंद्र शर्मा, जगजीत सिंह टांडे, रकीम खां, पुवाया ब्लॉक अध्यक्ष शफीक उर रहमान, आनंद शुक्ला, राम प्रकाश शुक्ला, मोहम्मद आरिफ खां एडवोकेट, अनूप यादव, बृजलाल कृष्णा, बलजीत सिंह उर्फ लाडी, सुबोध कुमार कनौजिया, अजय कुमार कनौजिया, अंकुर गुप्ता, हर्षित पाठक, मनीष कुमार, आमिर खान, सुग्रीव यादव, ओमेंद्र यादव, विपिन कनौजिया, इलियास, रमेश वर्मा, प्रशांत कुमार, विशाल मिश्रा, अनीश कुमार, दुर्गेश कुमार, अभिषेक मिश्रा, आजम पठान, तुषार शुक्ला, कन्हैया बाजपेई, राजन मिश्रा, पियूष मिश्रा, रामकुमार यादव, उदय प्रकाश अग्निहोत्री, राहुल यादव एडवोकेट, संजू शुक्ला, विवेक मिश्रा, मोनू इदरीसी, गौरव यादव, हरी बाबू, मोरपाल, रामू यादव, आलोक मिश्रा, रकीम खां, सुरजीत सिंह चौहान, नौशाद खां, अनूप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।