किराए के मकान में रहते है सौरव वर्मा जो कि ह्रदय रोग से पीड़ित है जिनकी आर्थिक हालात भी ठीक नही है जिनकी खबर हमने ,बड़े भाई पुनीत भटनागर,गोविंद अवस्थी सहित आदि भाईयों ने प्रकाशित की खबर देखकर नगर के तमाम समाजसेवियों ने सौरभ की मदद के लिये अपने अपने स्तर से हांथ बढ़ाने शुरु कर दिये उसी श्रेणी मे आज रानी लक्ष्मी बाई महिला विंग की नमिता सिंह, वीनू सिंह, स्तुति गुप्ता, सोनी मिश्रा, प्रियंका कपूर, रमन गुप्ता, अर्चना अग्रवाल मीनू गुप्ता आर्थिक सहायता प्रदान की तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। मै आशा करता हूँ आप सभी गणमान्यजन आगे भी पीड़ित की मदद करेंगे।क्योंकि हमारे भाई अभिषेक मोहन ने पीड़ित सौरभ की पत्नी आरती को भी एम्स अस्पताल दिल्ली व बैंगलोर स्थिति सत्यसाईं अस्पताल ले जाने की सलाह दी लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने की समस्या है इस लिये आप सभी से करबद्ध आग्रह है आप सभी लोग सौरभ वर्मा की मदद के लिये आगे आयें। क्योंकि जीवन लेने वाले से जीवन देने वाला सदा बड़ा होता है।आप सभी समाजसेवियों, गणमान्यजनों एवं समस्त पत्रकार बंधुओं का दिल से आभार।