शाहजहांपुर जब विवेचक दरोगा जी साथ जाकर अभियुक्त से कराएं पिटाई तो कहां मिलेगा न्याय पुलिस कर्मचारी की पत्नी ने विवेचक दरोगा सहित अपने पति पर लगाए रात्रि में मारपीट करने के आरोप थाना सदर बाजार में 30 अक्टूबर को धारा 498a, 377, 354, 323, में दर्ज हुआ था मुकदमा शाहजहांपुर/योगी सरकार भले ही महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े वादे कर रही हो लेकिन यह कहां तक पुलिस पूरे कर रही है यह एक पुलिस कर्मचारी की पीड़ित महिला ही बता सकती है मामला शाहजहांपुर जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र का है जहां एक पुलिस कर्मचारी की पत्नी सुषमा देवी ने 30 अक्टूबर को गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पति पर मुकदमा संख्या0801/21 धारा 498a, 377 ,354, 323, मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन मामला पुलिस विभाग का होने के कारण अभी उसके पति पवन कुमार को गिरफ्तार नहीं किया गया है महिला ने बताया की अब उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है और कहता है कि तू दलित है तुझे मेरा परिवार स्वीकार नहीं करेगा आज फिर कलेक्ट्रेट पहुंची पीड़ित महिला ने जो रो रो कर एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट को सुनाया वह दिल दहला देने वाला है आज वह मिशन सुरक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंची थी उसने बताया उसका पति पवन कुमार उसे मानसिक शारीरिक और आर्थिक रूप से लगातार प्रताड़ित करता है वह नर्स है और दिल्ली के एक हॉस्पिटल में ड्यूटी करती थी जहां से उसका संपर्क पवन कुमार से हुआ फिर पवन कुमार ने ड्यूटी से कमाई गई गाढ़ी कमाई का 25 लाख रुपया भी उससे धीरे-धीरे ले लिया और उसे वह पत्नी के रूप में रखता रहा जिसे लगभग 5 साल बीत रहे हैं उसने बताया एक बार उसके गर्भ ठहरा था 5 माह का गर्भ होने पर पति ने उसे इतना पीटा की गर्भ खंडित हो गया तो उसने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से इसकी शिकायत की जब मामला ज्यादा उछला तो पुलिस अधीक्षक ने आर्य समाज के मंदिर में दोबारा उसकी शादी कराई और कचहरी में नोटरी करा कर उसका समझौता करा दिया और अब वह फिर 3 माह की गर्भवती है पति उसे गर्भ गिराने के लिए प्रताड़ित कर रहा है आरोप तो इतने लगाए हैं जो लिखे नहीं जा सकते फिलहाल उसने मुकदमे में विवेचना कर रहे पंकज चौधरी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं उसने बताया की 10 नवंबर की रात्रि 8:00 बजे उसका पति विवेचक पंकज चौधरी के साथ उसके क्वार्टर पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की और सारे कपड़े गले की जंजीर टॉप्स लेकर चला गया यही नहीं उसने बताया कि विवेचक ने उसे बुरा भला कहा और पकड़े रहे और उसका पति पीटता रहा इस घटना को लेकर मिशन सुरक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर 3 दिन के अंदर नामजद आरोपी पुलिस कर्मचारी पवन कुमार को गिरफ्तार कराए जाने एवं विवेचक पर विभागीय कार्रवाई कराए जाने की मांग की है वहीं कार्यकर्ताओं ने 3 दिन में गिरफ्तारी न किए जाने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है