गहरे गड्ढ़ा युक्त सड़क पर चलने को मजबूर क्षेत्रवासी!
तिलहर/शाहजहाँपर-तिलहर से जैतीपुर पहुंचना लोहे के चने चबाने के बराबर हो गया! साईकिल, मोटर साईकिल या फिर कार बस टेंपू ही सही, आसान नही है सड़क से गुज़र कर जैतीपुर और फिर जैतीपुर से जनपद बदाँयू के दातागंज स्थित गंगा पुल बेलाडाडी तक पहुंचना, बड़े जिगरे की जरुरत और बख्तरबंद गाड़ी ही निकाली जा सकती है!बताते चले कि प्रदेश सरकार के गड्ढ़ा मुक्त अभियान में भी जातीपुर मार्ग को तब नज़र अन्दाज़ किया गया जबकि स्थानीय बिधायक भारतीय पार्टी की मजबूत सरकार के हैं! लेकिन इससे समाजबादी पार्टी की सरकार में भी सत्ता का ही बिधायक होने के बाद भी क्षेत्रवासियों से सौतेला व्यवहार करते हुए इस सड़क को नज़र अन्दाज़ किया जाता रहा!
बताते हैं कि दो जिलो को आपस में जोड़ने वाली सबसे अहम सड़क के चौड़ीकरण यानि टू लेन प्रोजेक्ट के साथ भी सौतेला व्यवहार हो रहा है! शाहजहाँपुर के पवाँया से निगोही और निगोही से तिलहर तथा तिलहर से जैतीपुर तक टूलेन प्रोजेक्ट को तीन भागो में बांट कर ठेका हुआ जिसमें पुवाँया से निगोही और निगोही से तिलहर सड़क चौड़ीकरण अन्तिम चरण में है लेकिन तीसरा भाग, तिलहर से जैतीपुर तक का कार्य पूरी तरह अधर में लटका नज़र आ रहा है जिसका खामियाजा लगभग एक दशक से क्षेत्रवासी भुगतने को मजबूर हैं!सूत्रो की माने तो सबसे अहम जानकारी निकल कर सामने आई कि भारतीय जनता पार्टी के बिधायक माननीय रोशन लाल वर्मा में जहाँ अपनी बिधान सभा 133 तिलहर क्षेत्र का कार्य में हर बांधा को दूर रख कर सड़क निर्माण को कराने में दिलचस्वी दिखाई तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के ही माननीय बिधायक बीर बिक्रम सिंह प्रिंस, 131 कटरा बिधान सभा क्षेत्र में आने वाले जैतीपुर मार्ग निर्माण में आने वाली बांधाओं को दूर करते नज़र नही आ रहे हैं!
फोटो-ग्राम खंण्डसार और जैतीपुर!