परम पूज्य गुरुवर अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक संत श्री विजय कौशल जी महाराज जी का आज प्रिय बड़े भाई अशित पाठक दादा, मित्र न्यूज़ चैनल एंकर पवन पांडे, मित्र कुँवर मुनिराज नवदिया, प्रिय छोटे भाई अवधेश भारती के साथ आदरणीय गुरुदेव जी का पावन सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त किया। परम आदरणीय गुरुदेव जी ने रुद्राक्ष आवाज चैनल को अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया।
गुरुकृपा और गुरु का मार्गदर्शन अनन्य पुण्यकर्मों से प्राप्त होता है.गुरुचरणों में नमन वंदन है