बारिक पुत्र अबरार, शान पुत्र शेर मोहम्मद, ताहिद पुत्र जमीर हसन, राम निवास पुत्र सूबेदार, जाबिर पुत्र इस्तियाक, सुशील पुत्र राम औतार इनके पास से 21,340 रुपया नगद तथा एक हीरो स्पेलेन्डर Plus मोटर साईकिल UP27-AK-9894 बरामद की!कार्यवाही न्यायालय के समक्ष पेश कर हबालात भेज दिया!