03अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा मे अपमिश्रित शराब, एल्कोहल, स्प्रिट आदि बरामद शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस.आनंद के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने व अवैध शराब का निष्कर्षण करने वाले विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के निर्देशन एवं अरविन्द कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा थाना कोतवाली रोजा प्र.नि. जयशंकर सिहं के नेतृत्व में पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई ।बीती शाम को थाना रोजा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना व निशानदेही पर रोजा रेलवे कालोनी मे पुराने खण्डर नुमा मकान मे औचक छापेमारी कर 1. अंशू 2. पवन कुमार उर्फ रवि 3. सोनू सिंह को अपमिश्रित नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा 02 अभियुक्त भागने मे सफल रहे ।मौके से अल्कोहल व स्प्रिट तथा यूरिया के मिश्रण से बनाई जा रही नकली 40 पेटी (1800 क्वार्टर) अवैध शराब सोल्जर ब्रान्ड, तीन ड्रमों मे लगभग 150 ली0 रेक्टीफाईड स्प्रिट, एक जरीकेन मे लगभग 100 ली0 अपमिश्रित शराब, एक प्लास्टिक के डब्बे मे लगभग 10 ली0 बनी हुई अपमिश्रित शराब, 95 अदद नकली ढक्कन , 64 अदद नकली क्यू आर कोड, एक बोतल मे लगभग 600 मी0ली0 कैरेमेल कलर, सोल्जर के रैपर लगे 195 खाली क्वार्टर, एक बोरी मे लगभग 8 कि.ग्रा0 यूरिया व एक बुलेट मोटरसाईकिल बिना नम्बर की बरामद की गयी । अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है । पुलिस टीम थाना रोजा प्रभारी जयशंकर सिंह, आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रकाश गुप्ता मय टीम
,व0उ0नि0 सुदीश सिंह सिरोही ,उ0नि0 राजेश बाबू मिश्रा,उ.नि. नीरज कुमार सिह,हे0का0विजय सिंह
,अजमेर सिंह,का0 हर्ष मौजूद रहे।