शाहजहांपुर-आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पूरा प्रशासन चुनाव की तैयारियों में लगा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रोजा मंडी स्थित काउंटिंग स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कोविड गाइडलाइन के अनुसार काउंटिंग के लिए कक्ष निर्धारित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ, मंडी सचिव को निर्देश दिए कि जिन कक्षाओं में काउंटिंग की जानी है उन्हें खाली करवा दिया जाए व उन कक्षों की साफ सफाई करवा दी जाए। जिलाधिकारी ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा दिनांक 08.01.2022 को की जा चुकी है। निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक, 21-01-2022 (शुक्रवार), नाम-निर्देशन दाखिल करने का अन्तिम दिनांक 28-01-2022 (शुक्रवार),नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 29-01-2022 (शनिवार) , नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 31-01-2022 (सोमवार), मतदान का दिनांक 14-02-2022 (सोमवार), मतगणना का दिनांक 10-03-2022 (वृहस्पतिवार) तथा वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण करा लिया जायेगा दिनांक 12-03-2022 (शनिवार) है। उन्होने कहा कि सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूण कर ली जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित मंडी के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।