सलोना डॉ० राम सिंह कुशवाह को नज़र कर गई समाजबादी पार्टी!शाहजहाँपुर-भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर समाजबादी में शामिल होने की घुड़दौड़ से उत्साहित समाजबादी पार्टी पुराने और मजबूत कार्यकर्ताओं को लगातार नज़र अंदाज करती नज़र आ रही है!विगत वर्षो से समाजबादी पार्टी के लिए पूरी तरह समर्पित रहते हुए और समाजहित में सबसे अग्रणी बन कड़ी मशक्कत के साथ, 133 तिलहर बिधान सभा में समाजबादी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने वाली श्रीमती सलोना डॉ० रामसिंह कुशवाह को भी पार्टी ने पूरी तरह नज़र अंदाज करते हुए, दलबदल कर पार्टी में घुसे रोशन लाल वर्मा को माहत्व दे दिया!सूत्रो की माने तो समाजबादी पार्टी द्वारा 133 तिलहर बिधान सभा क्षेत्र में सभ्य महिला नेत्री सलोना डॉ० राम सिंह कुशवाह को नज़र अंदाज़ करना, महिला जगत का अपमान माना जा रहा है जबकि इसके उलट, खबर है कि कांग्रेस पार्टी ने महिला वर्ग का सम्मान करते हुए अपनी पहली सूचि में लगभग 50 सीटे महिलाओं के आरंक्षित कर नाम जाहिर कर दिए! बताया जाता है कि जिस तरह से गांव गांव गली गली, द्वार द्वार पहुंच कर जमीनी स्तर पर सलोना डॉ० राम सिंह कुशवाह ने समर्पित भाव से 133 बिधान सभा तिलहर पर समाजबाद का खाका तैयार किया, शायद अब तक पार्टी के किसी कार्य कर्ता या पदाधिकारी को, पार्टी के लिए इस तरह की मेहनत करते नही देखा गया, लेकिन समाजबादी पार्टी ने एक झटके में, भाजपा कल्टी मार कर घुसे रोशन लाल वर्मा को टिकिट देने का मन बना लिया जिससे समर्थको में पार्टी के लिए दिखने वाला रोष जो चुनावी रण में काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है!