शाहजहांपुर । बिजली विभाग के जेई समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा लिखा गया है। उन पर संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मृत्यु प्रकरण में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र सरवनपुरी मुहल्ला निवासी हरिकेश सिंह ओरियन सिक्योरिटी साल्यूशन लिमिटेड कंपनी में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। चार जुलाई को बहादुरगंज उपकेंद्र पर तैनाती के दौरान उन्हें सदर थाना क्षेत्र के तारीन टिकली मुहल्ले के खंभे के टूटे जंपर को ठीक करने भेजा गया था। शटडाउन लेने के बाद वह खंभे पर चढ़ गए लेकिन कुछ देर बाद ही बिना बताये बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई, जिससे करंट लगने से हरिकेश की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में हरिकेश के भाई राजेश चौहान ने बिजली विभाग के जेई मनीष प्रजापति, एसएसओ ब्रजेाशगुप्ता व कंपनी के मैनेजर प्रवीण के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। उनका आरोप है कि बिना सूचना दिए ही बिजली सप्लाई शुरू करा दी गई थी जिससे हरिकेश की मृत्यु हुई थी। इसके अलावा कंपनी के मैनेजर पर खंभे पर चढ़ने के लिए कोई सुरक्षा किट न देने का भी आरोप लगाया है।